Dhanbad News : झरिया थाना अंतर्गत बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के गोरखपुरी कैंप कॉलोनी में शुक्रवार को सरकारी नल को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष से झरिया विधायक रागिनी सिंह तो दूसरे पक्ष में जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह बोर्रागढ़ गोरखपुरिया कैंप कॉलोनी पहुंची. दोनों पक्षों के बीच तनाव की सूचना पर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. नल को लेकर दोनों पक्ष तीन घंटे तक जमे रहे. बाद में विधायक रागिनी व आसिनी सिंह वहां से अपने समर्थकों के साथ लौट गयी. इसके बाद पुलिस भी वापस हो गयी.
यह है विवाद का कारण
कॉलोनी में लगभग 80 आवास हैं. इसी कॉलोनी से जल नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछी है. उसमें जामाडोबा से पानी आपूर्ति होती है. झरिया विधायक रागिनी सिंह की पहल पर इस बस्ती में एक सप्ताह पूर्व छह सार्वजनिक नल पोस्ट लगाये गये हैं, लेकिन इस कॉलोनी में एक नल पोस्ट को लेकर रागिनी समर्थक इंद्रजीत सिंह व आसिनी समर्थक नवीन सिंह के बीच विवाद हो गया. नवीन का कहना था कि जिस जगह नल लगा है. उसे दस फीट आगे बढ़ा कर लगाना है. वहीं इंद्रजीत का कहना था कि जिस जगह नल लगा है, वहीं ठीक है. इस पर बस्ती के सभी लोग सहमत हैं. नवीन यहां से नल हटाकर दूसरे जगह लगाना चाह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के तनाव की सूचना पाकर गये थे. समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. फिलहाल अभी माहौल शांत है.ओछी राजनीति कर रहे हैं कांग्रेस समर्थक : रागिनी सिंहविवाद को लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पानी को लेकर कांग्रेस समर्थक ओछी राजनीति कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य हर घर में पानी पहुंचा है. विपक्ष के जो समर्थक जबरन नल को तोड़कर अपने घर के पास ले जाना चाह रहे हैं, वह निंदनीय हैकांग्रेस समर्थकों को पानी लेने से रोक रहे कुछ भाजपाई : आसनी सिंहआसिनी सिंह ने कहा कि कुछ भाजपाइयों ने बोर्रागढ़ गोरखपुरिया कैंप कालोनी में कांग्रेस समर्थकों को नल से पानी भरने से रोका था. इसी सूचना पर गयी थी. पानी रोकना कहीं से न्यायसंगत नहीं है. हर किसी को पानी मिलने का अधिकार है. नल से अवैध कनेक्शन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है