Dhanbad News : धनबाद न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके तिवारी तथा एसडीजेएम अभिषेक पांडेय रविवार को मां लिलौरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. दोनों कतरास गंगा गोशाला भी पहुंचे, जहां गोशाला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गोशाला में बनाये गये बुके देकर स्वागत किया. पंडित भगीरथ पांडेय ने विधि-विधान से गौ पूजन कराया. गुड़, फल, हरा घास गायों को खिलाया गया. पत्रकारों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके तिवारी ने कहा मां लिलौरी मंदिर में पूजा कर गोशाला में गौ पूजा की. गौ पूजन से मनुष्य को काफी सुकून मिलता है. हमें भी मिला. कहा कि हर मनुष्य गौ सेवा अवश्य करे. जिनके पास साधन पर्याप्त है. वे लोग एक गाय अवश्य पालन करे और जिनके पास साधन नहीं है, वे लोग गोशाला में जाकर गौ सेवा करें. गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महासचिव महेश अग्रवाल, डॉ बीएन चौधरी, अधिवक्ता डीएन चौधरी, कमलेश सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ मधुमाला, कृष्ण कन्हैया राय, महेश अग्रवाल आदि ने गोशाला के रखरखाव और देखभाल के प्रति सुझाव मांगा. इस दौरान उन्होंने कई सुझाव भी दिये. मौके पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है