धनबाद.
जिला परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को न्यू टाउन हॉल में होगी. लंबे समय के बाद बोर्ड की बैठक हो रही है, लिहाजा कुछ मामलों को लेकर हंगामा भी हो सकता है. बोर्ड में पुरानी योजनाओं पर चर्चा होगी. आसनबनी पंचायत के समीप गोल पहाड़ी का भी मामला उठेगा. हेवी ब्लास्टिंग को लेकर जांच के बाद लीज रद्द करने पर भी विचार किया जा सकता है.लाये जायेंगे कई प्रस्ताव
बैठक में जिला परिषद कार्यालय गेट के पास पूर्व गेट से पश्चिम गेट तक दुकान का निर्माण कराने का प्रस्ताव लाया जायेगा. बलियापुर जलापूर्ति योजना में अनियमितता का मामला भी उठेगा. पुराना बाजार में जिला परिषद की दुकानों का क्षेत्रफल के हिसाब से किराया तय करने व जिला परिषद के विवाह भवनों की दर कम करने पर भी विचार होगा. जिले के सरकारी तालाबों को भू-माफियों द्वारा मिट्टी डालकर भरा जा रहा है और कब्जा किया जा रहा है. इस मामले को भी बोर्ड में लाया जायेगा. ढोकरा को धनबाद प्रखंड से हटा कर बलियापुर प्रखंड में करने का प्रस्ताव लाया जायेगा. इसके अलावा 17 मामलों पर बोर्ड में चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है