26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की नहीं मिलेगी अनुमति

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोलीं उपायुक्त- डीजे पर प्रतिबंध, रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

रामनवमी के अवसर पर कोई भी अखाड़ा दल बिना सुरक्षा जुलूस नहीं निकलेंगे. गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी. रामनवमी के अवसर पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे से सुबह छह तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी. यह कहना है उपायुक्त माधवी मिश्रा का. वह शनिवार को न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर व रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि कि सभी अखाड़ा दल संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से जुलूस निकालेंगे. अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव अखाड़ा पर नियंत्रण रखेंगे. अप्रिय घटना घटने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे. अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करेंगे, जिससे किसी के चोटिल या घायल होने की आशंका हो. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, नारायण राम, डीएसपी नौशाद आलम, शंकर कामती, धीरेन्द्र नारायण बंका, सुमित कुमार के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे.

त्योहारों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी :

उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक रहेगी. अवैध शराब के कारोबारी और शराब की जमाखोरी करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान पानी, बिजली, सड़क, साफ सफाई इत्यादि को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिया.

निर्धारित रूट का पालन करेंगे अखाड़ा दल : सिटी एसपी

सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि रामनवमी से पहले धनसार व जामाडोबा टीओपी शुरू कर दिया जायेगा. चिरकुंडा में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जायेगा. ईद की नमाज के समय भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. रामनवमी के दौरान जुलूस का रूट बदलने से पूर्व वरीय पदाधिकारियों को सूचित करना होगा. सभी को समाज की एकता और सौहार्द बनाये रखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया.

इन्होंने रखे सुझाव :

प्रदीप नारनोली, भोला राम, राम गोपाल भुवानिया, कुल्लू चौधरी, निसार आलम, मो अफजल खान, मेराज खान, लक्ष्मण तिवारी, बैजनाथ यादव, भगत सिंह, अक्षयवर प्रसाद, एजाज अहमद, तारापदो धीवर, कयुम खान, राजेश्वर सिंह यादव, विष्णु त्रिपाठी, अजय नारायण लाल, वीरेंद्र रजक, डब्लू बाउरी, पिंटू कुमार तिवारी, विजय शर्मा, एजाज अहमद सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel