स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार के अधीन अधिकारी व कर्मियों का तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. इसी तरह समय-समय पर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों का स्थानांतरण भी होता है. सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों का तबादला दूर करने से उनके साथ मरीजों को भी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सरकार ने ट्रांसफर नीति में बदलाव का फैसला किया है. अब चिकित्सकों का तबादला उनके वर्तमान पदस्थापन जिले से दूर न कर आस-पास के जिलों में ही किया जायेगा. इससे पुराने मरीजों को भी लाभ मिलेगा. डॉ अंसारी रविवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के रिटायर्ड चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. रिटायर्ड चिकित्सकों की इच्छा पर उनकी पोस्टिंग की जायेगी. मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एआइ की मदद से मरीजों का इलाज किया जायेगा. एआइ सपोर्टेड मशीनों का इस्तेमाल करनेवाली कंपनियों से संपर्क किया गया है. कंपनियों को अस्पतालों में पीपीपी मोड में केंद्र शुरू करने का न्योता दिया गया है. इससे मरीजों को लाभ होगा और राज्य चिकित्सा टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ेगा. मंत्री ने बात-बात में आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के स्थानांतरण की तरफ इशारा किया.
सड़कों पर दौड़ेंगी 300 बाइक एंबुलेंस :
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह एंबुलेंस का नहीं पहुंच पाना है. राज्य सरकार ने इसे देखते हुए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी की है. अगले माह से राज्य भर में 300 बाइक एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ने लगेंगी.कोयला नहीं, मेडिकल हब के रूप में जाना जायेगा धनबाद :
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धनबाद में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की योजना पर काम चल रहा है. यहां पूर्व से मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल संचालित हैं. जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा शुरू हो जायेगी. पीपीपी मोड में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी खुलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धनबाद कोयला से नहीं, बल्कि मेडिकल हब के तौर पर जाना जायेगा.सदर अस्पताल में उपाधीक्षक की नियुक्ति जल्द :
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द उपाधीक्षक की नियुक्ति होगी. अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां उपाधीक्षक का पद सृजित किया जायेगा. उन्होंने एसएनएमएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. कहा कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में दवा और उपकरणों की कमी नहीं होगी. प्राथमिकता के आधार पर एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के विभिन्न जिलों के मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था दुरुस्त करने पर काम चल रहा है. कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बेहतर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है