धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को तीन बार बायोमीट्रिक हाजिरी बनानी होगी. शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उपायुक्त ने एक से दो सप्ताह के अंदर नयी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया था. उपायुक्त से निर्देश मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसका अनुपालन कराने में जुट गये हैं. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद को बायोमीट्रिक मशीन के समय में आवश्यक बदलाव कराने का निर्देश दिया है. नई व्यवस्था के तहत चिकित्सकों को सुबह नौ बजे पहली, दोपहर 12 बजे दूसरी व अपराह्न तीन बजे बायोमीट्रिक हाजिरी बनानी होगी. इसी तरह आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को तीन बार अटेंडेंस बनाना होगा. जबकि कार्यालय के कर्मियों को सुबह नौ बजे, दोपहर एक बजे व शाम पांच बजे बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बनानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनका वेतन नहीं बनेगा.ड्रेस कोड में नजर आयेंगे स्वास्थ्यकर्मी
बैठक में उपायुक्त ने सदर अस्पताल के सभी कर्मियों को ड्यूटी के वक्त ड्रेसकोड में रहने का निर्देश दिया था. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद को ड्रेसकोड सुनिश्चित करने को कहा था. अस्पताल प्रबंधन की ओर जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ड्रेसकोड की घोषणा की जायेगी.मैनपावर की कमी दूर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में जुटा स्वास्थ्य विभाग
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल में मैनपावर की कमी दूर करने का निर्देश दिया था. इसे लेकर बैठक के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मैनपवार के लिए टेंडर की प्रक्रिया में जुट गये. शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में दिनभर टेंडर प्रक्रिया का कामकाज निबटाया गया. अगले सप्ताह टेंडर के प्रकाशन की तैयारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है