23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: डॉ अली जैद अनवर ने रचा इतिहास, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित

Dr Ali Zaid Anwar Dhanbad Creates History: डॉ अली जैद अनवर की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक डॉक्टर की सफलता नहीं है. झारखंड के स्वास्थ्य प्रबंधन और कार्य संस्कृति का प्रमाण है. डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि अब तक विश्व में किसी महिला के शरीर से निकाला गया सबसे बड़ा स्प्लीन 2.5 किलोग्राम का था. डॉ अनवर द्वारा निकाले गये स्प्लीन का वजन 7.5 किलोग्राम है. यह न केवल एक चिकित्सीय चमत्कार है, बल्कि झारखंड की बढ़ती मेडिकल क्षमताओं का प्रमाण भी है.

Dr Ali Zaid Anwar Dhanbad Creates History: धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ अली जैद अनवर ने चिकित्सा क्षेत्र में एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने एक महिला मरीज के पेट से 7.5 किलोग्राम वजनी स्प्लीन ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर 2 विश्व रिकॉर्ड बनाये हैं. डॉ अली जैद अनवर की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक डॉक्टर की सफलता नहीं है. झारखंड के स्वास्थ्य प्रबंधन और कार्य संस्कृति का प्रमाण है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो डॉक्टर ईमानदारी से काम करेंगे, उनका सम्मान निश्चित है. डॉ अनवर इसका उदाहरण है. ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित करना और उनका मनोबल बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है.’

स्वास्थ्य सुधार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि अब तक विश्व में किसी महिला के शरीर से निकाला गया सबसे बड़ा स्प्लीन 2.5 किलोग्राम का था. डॉ अनवर द्वारा निकाले गये स्प्लीन का वजन 7.5 किलोग्राम है. यह न केवल एक चिकित्सीय चमत्कार है, बल्कि झारखंड की बढ़ती मेडिकल क्षमताओं का प्रमाण भी है.

डॉक्टर ही नहीं, सच्चा स्वास्थ्य सेवक भी हूं – डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं डॉक्टर ही नहीं बल्कि एक सच्चा स्वास्थ्य सेवक हूं. मेरी प्राथमिकता झारखंड के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है. मैं विभाग को दुरुस्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं.’ उन्होंने आगे यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में समय लग सकता है, लेकिन वह हर ईमानदार प्रयास का स्वागत करेंगे और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐतिहासिक सर्जरी ने झारखंड को दिलायी नयी पहचान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह आलोचना से डरते नहीं, बल्कि उसे सुधार का अवसर मानते हैं. व्यवस्था को रातों-रात नहीं बदला जा सकता, लेकिन हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. इस ऐतिहासिक सर्जरी ने यह साबित कर दिया है. उन्होंने इस ऐतिहासिक सर्जरी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है. इस सफलता ने झारखंड को चिकित्सा मानचित्र पर नई पहचान दिलायी है.

इसे भी पढ़ें

8 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के क्या हैं रेट

अमित शाह की झारखंड यात्रा टली, 10 मई की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी स्थगित

रांची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस के विंग में फंसा कबूतर

रांची की डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकन नेत्र सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस में पेश किये 2 रिसर्च पेपर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel