28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : डॉ आरसी महतो बने राजगंज डिग्री कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य

Dhanbad News : विवाद खत्म, विवि प्रशासन ने वरिष्ठता के आधार पर की नियुक्ति

Dhanbad News : राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध आखिरकार शनिवार को समाप्त हो गया. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह के हस्तक्षेप और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सबसे वरिष्ठ शिक्षक को ही सौंपी जायेगी. दरअसल, 30 अप्रैल को तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ परितोष कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद कॉलेज में नये प्रभारी की नियुक्ति को लेकर शिक्षकों के बीच विवाद गहरा गया था. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी थी कि यह विवाद झड़प में तब्दील हो गया. विवि प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के सभी शिक्षकों की बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में बुलायी थी. कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवि के प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य का चयन वरिष्ठता के आधार पर ही होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को कॉलेज के सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं मंगवाकर लीगल सेल के माध्यम से उनकी जांच करायी. जांच में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ आरसी महतो को सबसे वरिष्ठ पाया गया. इसी आधार पर उन्हें प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया. कुलपति ने बैठक के अंत में सभी शिक्षकों से आपसी विवाद समाप्त कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने की अपील की. उन्होंने सभी से आपस में हाथ मिलवा कर एकता का संदेश भी दिया. विश्वविद्यालय ने इस निर्णय की जानकारी कॉलेज के शासी निकाय को भी औपचारिक रूप से भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel