27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले धनबाद में ट्रायल रन, कारकेड में घुसे वाहन और 2 सांड

Draupadi Murmu Carcade Trial Run: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन से पहले शहर में 50 वाहनों के कारकेड के साथ ट्रायल रन किया गया. इसकी वजह से 2 घंटे तक यातायात ठप रहा और लोग परेशान होते रहे. कारकेड के बीच में कभी टोटो आ जा रहा था, तो कभी बाइक. 2 सांड भी सड़क पर आ गये. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने सांडों को वहां से हटाया.

Draupadi Murmu Carcade Trial Run: धनबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों का पूर्वाभ्यास बरवाअड्डा के हवाई पट्टी से शुरू हुआ. यहां से राष्ट्रपति के आगमन के बाद उनके जाने के प्रस्तावित मार्ग और कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली संभावित रूट पर कारकेड मूवमेंट का अभ्यास कराया गया. इस वजह से लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम हो गयी. जाम से स्कूली बच्चों से लेकर आम लोग तक परेशान रहे. कारकेड के निर्बाध आयोजन स्थल तक पहुंचने के तमाम इंतजामों के बावजूद कारकेड के गुजरने से पहले सड़क पर कभी कार, तो कभी बाइक आ जा रही थी. टोटो वाले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. सड़क पर 2 सांड भी आ गये.

  • 50 गाड़ियों के काफिले के साथ निकला कारकेड, 2 घंटे तक लगा रहा जाम
  • रणधीर वर्मा चौक पर रुकने का नाम नहीं ले रहा था टोटो, सड़क पर दो सांड भी घुसे
  • स्कूली बच्चों से लेकर आम लोग तक रहे परेशान

अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेवारी

रिहर्सल के दौरान सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. सुरक्षा में तैनात जवानों को पोस्टिंग प्वाइंट्स पर भेजा गया. यातायात व्यवस्था को भी परखा गया, ताकि राष्ट्रपति के काफिले को बिना किसी रुकावट और देरी के गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से निकले कारकेड में पहला वाहन एसडीएम और उसके ठीक पीछे उपायुक्त की गाड़ी थी. उसके बाद एसएसपी से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा दो एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काफिले में मौजूद थी. कारकेड मेमको मोड़ होते हुए सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन होते हुए कार्यक्रम स्थल आइआइटी आइएसएम पहुंचा.

Draupadi Murmu Carcade Dry Run News Today
बस में बैठे-बैठे परेशान हुए स्कूली बच्चे. फोटो : प्रभात खबर

सभी चौक-चौराहों पर लगा था जाम

रिहर्सल के दौरान शहर के कई इलाकों में घंटों यातायात बाधित रहा. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सुबह से ही बरआअड्डा से लेकर आईएसएम (आईआईटी) कैंपस तक के प्रस्तावित रूट पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. रिहर्सल के दौरान काफिले की गति, सुरक्षा घेरा, आपात प्रबंधन तथा अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे रूट का ट्रायल किया गया. इस दौरान धनबाद के बैंकमोड़, सरायढेला, रणधीर वर्मा चौक, बरवाअड्डा समेत कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम लग गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूल बसें फंसी, बच्चे हुए परेशान

रिहर्सल के पूर्व इससे संबंधित निर्देश जारी किये गये थे, फिर भी हर तरफ जाम लगा रहा. कारकेड के आने के आधा घंटा पहले सड़क बंद कर दिया गया था. इससे कई स्कूल बसें और एंबुलेंस भी जाम में फंस गयीं. कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई.

Draupadi Murmu Carcade Dry Run News
जाम में फंसे एंबुलेंस और स्कूल बस. फोटो : प्रभात खबर

सांड, टोटो और बाइक चालक नहीं रुके

रणधीर वर्मा चौक पर कारकेड आने के पूर्व किसी भी वाहन को सड़क पर नहीं आने दिया जा रहा था. इसी बीच, यहां 2 सांड कहीं से सड़क आ गये. पुलिस ने उसे किसी तरह से हटाया. काफी कोशिशों बाद भी इस सड़क पर कभी टोटो वाले घुस रहे थे, तो कभी बाइक चालक. वहां पर तैनात पुलिस पदाधिकारी लगातार सभी को जल्दी-जल्दी हटाने का प्रयास कर रहे थे. बाद में पुलिसकर्मियों ने बाइक से घूमकर पता लगाया कि कोई किसी गली से, तो कोई सिटी सेंटर के पास से एंट्री कर रहा है. अंतिम समय में सभी को रोककर किसी तरह कारकेड को गुजारा गया.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला-खरसावां के जंगल में विस्फोट, दूर तक सुनी गयी आवाज, धुआं-धुआं हुआ जंगल

PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

46 दिन बाद कुवैत से झारखंड पहुंचा प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो का शव

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले हेमंत सोरेन- भारी बारिश के बीच आहूत हुआ है मानसून सत्र

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel