23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

Draupadi Murmu Dhanbad Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की धनबाद यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. आइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आइजी ने एयरपोर्ट, काफिला मार्ग, कार्यक्रम स्थल आइआइटी-आइएसएम धनबाद, राष्ट्रपति के आवासन स्थल व अन्य अहम स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

Draupadi Murmu Dhanbad Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा मुस्तैद है. मंगलवार को उत्तर छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी ने समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने उनका स्वागत किया.

संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

आइजी ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट, काफिला मार्ग, कार्यक्रम स्थल आइआइटी-आइएसएम धनबाद, राष्ट्रपति के आवासन स्थल व अन्य अहम स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी संवेदनशील बिंदुओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये.

एयरपोर्ट से लेकर कार्यस्थल तक होगा सैनिटाइज

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग को सैनिटाइज किया जायेगा. एयरपोर्ट और आइआइटी-आइएसएम के आसपास 300 मीटर की परिधि में कम्युनिटी सेंसस कराया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुकानों और प्रतिष्ठानों को दिये जायेंगे जरूरी निर्देश

एयरपोर्ट से सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आइआइटी-आइएसएम तक के रूट में सड़क के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आवास, दुकान, कार्यालय और प्रतिष्ठानों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षा-निर्देश दिये जायेंगे.

जिले में 3 स्तर पर होगी नाकेबंदी

सुरक्षा के मद्देनजर 3 स्तर पर जिले की नाकेबंदी की योजना बनायी गयी है. बंगाल और सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित किये जायेंगे. एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के अलावा शहर के प्रवेश बिंदुओं पर भी सुरक्षा घेरे को मजबूत किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

होटल व लॉज में ठहरने वालों की जुटायी जायेगी जानकारी

जिले के सभी होटल व लॉज में ठहरने वालों की जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है. एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे स्कैनर लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जायेगी. बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : देवघर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक घायल

प्रमुख भवनों की छत पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

सुरक्षा को लेकर सभी प्रमुख भवनों की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. राष्ट्रपति के काफिले के रूट में जुड़ने वाली सभी गलियों और रास्तों को बंद किया जायेगा.

बरवाअड्डा और दुर्गापुर एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा कारकेड

एक अगस्त को बारिश होने की स्थिति में राष्ट्रपति दुर्गापुर एयरपोर्ट पर उतरेंगी. वहां से कारकेड के साथ आइआइटी-आइएसएम आयेंगी. उनके लिए दूसरा कारकेड बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर भी रहेगा. यदि राष्ट्रपति यहां उतरेंगी, तो यहां भी पूरी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में दोनों जगहों पर कारकेड रहेगा.

इसे भी पढ़ें

जेपीएससी में झंडा गाड़ने वाले तमाड़ के विष्णु मुंडा के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े

World Tribal Day 2025: 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त से, जागरूकता रथ रवाना

PHOTOS: बिखरे थे शव, खून से लाल हो गयी सड़क, मंजर देख कांप उठे लोग

Cyber Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर रेलवे कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel