पूर्वी टुंडी के खेसमी गांव का मामला, मान मनौव्वल कर बंधक बनाये गये कंडक्टर को लोगों ने छोड़ा, बस अभी भी कब्ज मेंDhanbad News : नशे में धुत होकर समय से काफी देर बरात लेकर जाने वाले बस चालक को आयोजकों व बरातियों ने फटकार लगायी, तो चालक बस छोड़कर भाग गया. उसके बाद बराती पक्ष के लोगों ने कंडक्टर समेत बस को बंधक बना लिया. मामला पूर्वी टुंडी के रामपुर पंचायत अंतर्गत खेसमी गांव का है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम खेसमी गांव निवासी गोपाल महतो के पुत्र गंगाधर महतो की शादी देवघर जिला अन्तर्गत जोंका गांव में थी. लड़के वालों ने बरात जाने के लिए 14 हजार रुपये में बस संख्या जेएच 21 एफ 2655 की बुकिंग करायी थी. समय से तीन घंटे देर शाम छह बजे पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार बस चालक नशे में धुत था. उसके बाद भाड़ा को लेकर दोनों पक्षों बहस होने लगी. चालक पूरे पैसे की मांग पर अड़ गया. उसके बाद लोगों ने कड़ी फटकार लगायी, तो वह वहां से बस छोड़ कर भाग निकला.
नहीं पहुंचा बस चालक
इधर, कंडक्टर बस लेकर निकलना चाहा, तो ग्रामीणों ने बस को नहीं छोड़ा. मामले की जानकारी पर रात में ही कई बीच-बचाव करने वाले लोग पहुंचे और अपने जिम्मे पर कंडक्टर को खेसमी गांव से लेकर गये, परंतु बस को ले जाने नहीं दिया गया. इधर, बरात वाले रात में ही तत्काल दो बोलेरो बुकिंग कर देर रात देवघर पहुंचे, जबकि कुछ लोग गाड़ी की कमी के कारण बरात नहीं जा पाये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बस मालिक को रात में ही दी. मालिक ने सोमवार की सुबह नौ बजे तक आकर वार्ता करने की बात कही थी परंतु समाचार लिखे जाने तक बस मालिक खेसमी नहीं पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है