धनबाद.
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संचालित क्रीड़ा किसलय केंद्र में शुक्रवार को तीरंदाजी के खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया गया. संचालन प्रशिक्षक नमिता टुडू ने किया. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने खिलाड़ियों को खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा उपलब्ध कराये गये टी शर्ट, जूते व ट्रैकसूट प्रदान किये. डीएसओ ने कहा कि तीरंदाजी झारखंड की सांस्कृतिक व खेल धरोहर का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कोच नमिता टुडू की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व प्रशिक्षण के कारण जिले में तीरंदाजी को नयी पहचान मिल रही है. मौके पर जिला खेल समन्वयक रिंकू गुप्ता, कोच ज्योति गुप्ता, जिला पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है