Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भौंरा, गौरखूंटी व मोहलबनी क्षेत्र में रहने वाले करीब 30 हजार की आबादी को पांचवें दिन बुधवार को भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी. उसके कारण क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार है. लोग बाजार से बंद बोतल का पानी खरीद रहे हैं. लोग बरसात का पानी बर्तनों में जमा कर उससे नहाने, बर्तन व कपड़ा धोने में इस्तेमाल कर रहे हैं. जलापूर्ति नहीं होने से पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय व भौंरा कोलियरी कार्यालय में भी परेशानी बढ़ गयी है. बताते चले कि लगातार बारिश के कारण दामोदर का जलस्तर बढ़ने से दामोदर से भौंरा गौरखूंटी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रॉ वाटर सप्लाई के लिए नदी में लगा 200 एचपी का मोटर पंप को नदी से ऊपर उठा लिया गया है. प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि मोटर पंप पुन: स्थापित करने का काम चल रहा है. जल्द जलापूर्ति सुचारू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है