Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के चटकारी जोड़िया का पानी उसके सटी हुई तीन बस्तियों कुष्ठ कॉलोनी, पांडेय बेड़ा व फतेहपुर में घुस जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों के सब्जी बागान व कुआं डूब गया है. इसके बाद लोग शुक्रवार को लोदना पीओ अरुण पांडेय के पास पहुंच कर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि देवप्रभा आउटसोर्सिंग द्वारा जोड़िया को निजी लाभ के लिए संकरा कर दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. आम लोग आउटसोर्सिंग के कारण परेशान हैं. उसके बाद पूर्व पार्षद संजय यादव, छोटू सिंह व अर्जुन निषाद के साथ पीओ फतेहपुर कॉलोनी पहुंचे और जायजा लिया. देखा कि बागान में लगी सब्जियां पूरी तरह से चौपट हो गयी है. उसके बाद पीओ ने जोड़िया के मुहाने को चौड़ा करने का आश्वासन दिया, ताकि बारिश का पानी जोड़िया में न ठहर कर बह जाए और जानमाल की कोई क्षति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है