25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बकाया बिल को लेकर डीवीसी ने काटी इंटेकवेल की बिजली

सिर्फ एक माह के बकाया बिल को लेकर डीवीसी ने इंटेकवेल की बिजली काट दी. इस संबंध में डीवीसी ने सुबह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मेल किया था. भुगतान नहीं होने पर शाम को ही बिजली काट दी.

धनबाद.

सिर्फ एक माह का बिजली बिल बकाया होने पर भी डीवीसी ने शहरी जलापूर्ति योजना के लिए मैथन डैम में बने इंटेकवेल की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. सोमवार को डीवीसी की ओर से पेयजल विभाग को मेल से बकाया राशि का भुगतान करने की सूचना दी गयी, भुगतान नहीं होने पर शाम 4.10 बजे इंटेकवेल में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. बिजली कटते ही मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद होने लगा. मामले की जानकारी मिलने पर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मयंक भगत ने डीवीसी के अधिकारियों से संपर्क किया. इस दौरान 15 मई तक का अंडरटेकिंग देने पर शाम 6.10 बजे लाइन चालू की गयी. इसके बाद मैथन से फिर से पानी भेलाटांड़ भेजने का काम शुरू हुआ.

एक करोड़ 17 लाख रुपये है बकाया

डीवीसी की ओर से पेजयल विभाग को जानकारी दी गयी है कि मार्च माह का करीब एक करोड़ 17 लाख रुपये बकाया है. इसका भुगतान किया जाये, नहीं तो बिजली काट दी जायेगी. इसके बाद शाम तक बकाया भुगतान नहीं होने पर बिजली काट दी गयी. बताया जा रहा है कि 2007-08 का कुछ एरियर भी बकाया है. डीवीसी की ओर से इसका भुगतान करने को कहा गया है. इधर विभाग की ओर से मामले से नगर विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ को अवगत कराया गया. साथ ही साल भर के लिए 18 करोड़ रुपये फंड की मांग की गयी है.

आज बाधित होगी जलापूर्ति

तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रह रही है. सोमवार से स्थिति सुधरी थी, लेकिन दो घंटे मैथन से पानी बंद रहने के बाद मंगलवार को फिर से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. शाम को मोटर चालू होने के बाद देर रात 10 बजे तक पानी मैथन से भेलाटांड़ नहीं पहुंचा था. पानी के आने के बाद इसका ट्रीटमेंट होगा. फिर जलमीनारों में भरा जायेगा. तभी मंगलवार को जलापूर्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel