Dhanbad News: डीवीसी मैथन व पंचेत परियोजना में सोमवार को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मैथन में परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह ने शहीद बेदी पर दिवंगत कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीद बेदी से रामानुज भवन तक मशाल दौड़ का आयोजन किया गया. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ध्वजारोहण किया गया. परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह ने कर्मियों के बीच मिठाई बांटी. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 1948 में डीवीसी की नींव रखी गयी थी, जिसका उद्देश्य बंगाल और झारखंड में बाढ़ नियंत्रित करना था. उन्होंने कहा कि पिछले 78 वर्षों से डीवीसी देश की सेवा में तत्पर है. इससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं.
सौर ऊर्जा पर दिया जा रहा है जोर
श्री सिंह ने कहा कि डीवीसी अब पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. मैथन, पंचेत, तिलैया और कोणार्क सहित सभी डीवीसी बांधों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, डीवीसी सौर ऊर्जा और बैटरी के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आनंद मोहन वरिष्ठ महाप्रबंधक, जयंत दत्त, अनिल कुमार झा, संजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र साहू, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रवीण चंद, शैलेश गुप्ता, डॉ उमेश प्रसाद, राकेश कुमार सिन्हा, रोशन लकड़ा, धीरज कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है