Dhanbad News : डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल मैथन में सोमवार से व्यावसायिक स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की गयी. यह शिविर डीवीसी के स्थायी, कैजुअल एवं अनुबंधित कर्मियों के लिए आयोजित किया गया जो 17 मई तक चलेगा. शिविर का उद्घाटन मैथन परियोजना प्रमुख एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यू कुमार, वरीय महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, श्री त्रिपाठी, डॉ एस नंदी, डॉ एस गोस्वामी व डॉ सबीतेश मल्लिक ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में परियोजना प्रमुख एसपी सिंह ने कहा कि डीवीसी अपने कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्मियों को इस प्रक्रिया से घबराने की आवश्यकता नहीं है.
सभी कर्मियों की होगी जांच : सीएमओ
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यू कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों के कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. मौके पर मैट्रॉन एस साहा, टी कौर, निसीथ मुखर्जी, प्राणोमिता चंद्रा, देवाशीष दास, विजय यादव, अनंतो महतो, बिट्टू मंडल, अनिमेष भुईं, राहुल शीट, शिवम मंडल, शुभम आरिफ, बॉबी मंडल, स्वस्ति मंडल, झरना मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है