धनबाद.
मंगलवार से शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है. लगातार हो रही बारिश में डीवीसी के विभिन्न ग्रिड के ब्रेकडाउन होने के साथ जेबीवीएनएल के उपकरणों में भी खराबी आयी है. जेबीवीएनएल अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण मंगलवार देर रात डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी आ गयी थी. इससे जेबीवीएनएल के पीएमसीएच सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी. बुधवार की अह सुबह खराबी को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई सामान्य की गयी. इसके बाद दोपहर दो बजे पाथरडीह ग्रिड फिर से ब्रेकडाउन हो गया. ग्रिड से सिंगल फेज होने से पीएमसीएच सबस्टेशन की बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. शाम करीब सात बजे खराबी को दूर कर बिजली बहाल की गयी. इसके अलावा डीवीसी के पुटकी ग्रिड से गोधर को आने वाली लाइन में भी खराबी आयी थी. इससे बैंक मोड़, पुराना बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़ से लेकर गोधर, केंदुआ तक के इलाकों में लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. शहर में नौ जगहों पर जले ट्रांसफॉर्मरलगातार बारिश से शहर में नौ जगहों पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर जल गये. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात से बुधवार की सुबह तक ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी. सरायढेला के तपोवन कॉलोनी, कुसुम विहार, हीरापुर के गोल्फ ग्राउंड, झरनापाड़ा, विनोद नगर के अलावा वासेपुर के मारूफगंज व एक अन्य जगहों के साथ धनसार स्थित पंचायत भवन के पास लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी है. इन इलाकों में खराब हुए ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर दूसरा लगाने का काम देर रात तक जारी रहा.ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज व जंफर हुए खराब, कई जगह टूटे तारभारी बारिश में शहर के विभिन्न जगहों पर लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज व जंफर में खराबी आ गयी. इससे इन इलाकों में घंटों बिजली कटी रही. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के तारों के टूटने से बिजली बाधित रही. जेबीवीएनएल अधिकारियों की ओर से बुधवार को देर रात विभिन्न इलाकों में आयी खराबी को दुरुस्त करने का काम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है