पूर्व मध्य रेलवे ने 200 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया. इस माल लदान के फलस्वरूप 27 हजार 343 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई. माल लदान की यह उपलब्धि हासिल कर भारतीय रेलवे के सभी जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि को हासिल करने में धनबाद मंडल द्वारा 191.5 मिलियन टन माल लदान का सर्वाधिक योगदान दिया गया है. धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में देश में पहले स्थान पर है. अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच धनबाद रेल मंडल ने 191.5 मीट्रिक टन माल ढुलाई की. वहीं, माल ढुलाई से राजस्व आय में भी धनबाद रेल मंडल पहले नंबर पर है. आधुनिक उपकरणों और समय में उपलब्ध करायी जा रही रैक के कारण लोडिंग में धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर कायम है. यह पहली बार हो रहा है, ऐसा नहीं है. 2022-23 से धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर बना हुआ है.
पहला स्थान किया हासिल :
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 171.32 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा की गयी सर्वाधिक माल ढुलाई थी. बिलासपुर रेल मंडल ने 157.33 मिलियन टन हासिल कर दूसरा और खुर्दा रेल मंडल ने 155. 33 मिलियन टन माल ढुलाई कर तीसरा स्थान हासिल किया था. 2023-24 में 188.61 मिलियन टन ढुलाई कर पहले स्थान पर रहा. 25046.95 करोड़ का राजस्व हासिल किया था. अब 2024-25 में भी पहले स्थान पर रहने वाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है