Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को कल्याणेश्वरी क्लब मुगमा में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में न्यू शारदा अकादमी, न्यू पोपुलर अकादमी, मुगमा व साउथ प्वाइंट अकादमी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांटी गयी थी. निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक मेरा स्वच्छ विद्यालय व चित्रांकन प्रतियोगिता था. इसीएल मुगमा के पर्सनल मैनेजर बाबूलाल पांडेय ने इसकी शुरुआत की. प्रतिभागियों को 30 जून को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर आनंदी चौहान, अजय कुमार, जीवन बाउरी, विभाष मंडल, संतोष रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है