Dhanbad News: कहा- दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा उग्र आंदोलनDhanbad News: बलियापुर अंचल अंतर्गत आसनबनी व सरिसाकुंड़ी में सेल को जमीन अधिग्रहण को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों पर लाठी चार्ज के विरोध में रविवार को रैयत किसान विस्थापित मोर्चा मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीणों ने सेल प्रबंधन तथा टासरा प्रोजेक्ट का संचालन कर रही केटीएमपीएल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. सेल व कंपनी प्रबंधन का पुतला दहन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किसानों व महिलाओं पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. मशाल जुलूस में मोर्चा अध्यक्ष अमृत महतो, विकास कुमार ठाकुर, अनिल मांझी, राहुल कुमार, सुनील मांझी, अनिल महतो, मंशाराम माझी, सोनाराम महतो, शत्रुघ्न महतो, मिलु देवी, बिजली देवी, राबड़ी देवी, उर्मिला देवी, नकुल महतो, विकास कुमार महतो, मनोज महतो, इंद्रजीत महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई : अनुपमा सिंह
झरिया. कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने आसनबनी में ग्रामीणों पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सेल के संवेदक केटीएमपीएल कंपनी के इशारे पर ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया गया है. दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को घसीट-घसीट कर मारा पीटा गया. वह मानवता को शर्मसार करता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लौटते ही आसनबनी जाकर पीड़ितों को मिलूंगी. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के खेतों में लगी फसल रौंदना और उनके घरों को उजाड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.जांच में दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई : डीसी
इधर, रविवार को बलियापुर पहुंचे उपायुक्त आदित्य रंजन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस एवं सेलकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसमें दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है