26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DHANBAD NEWS : टुंडी विधानसभा क्षेत्र : झामुमो के गढ़ में कमल खिलाने के लिए जोरआजमाइश

10 में से छह चुनाव में झामुमो ने दर्ज की है जीत, सत्यनारायण दुदानी लहरा चुके हैं भाजपा का परचम

संयुक्त बिहार में जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे दिग्गज नेता सत्यनारायण दुदानी ने जिस टुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनसंघ का दीया जलाया था, वहां कमल खिलाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी है. आंकड़े बताते हैं कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की इस राजनीतिक जन्मभूमि में झामुमो का बेहतर प्रदर्शन रहा है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वह अजेय रहा हो और उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा हो. हालांकि सत्यनारायण दुदानी के बाद यहां भाजपा से कोई विधायक नहीं बन पाये हैं. एनडीए गठबंधन के तहत 2014 में आजसू पार्टी से राजकिशोर महतो ने एक बार जीत हासिल की है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व इसके लिए पिछले कई चुनावों से मंथन कर रहा है, लेकिन सफलता आज भी दूर है. झामुमो के 1973 में स्थापना होने के बाद से एकीकृत बिहार और झारखंड में हुए 10 बार के विधानसभा चुनाव में टुंडी सीट पर झामुमो का दबदबा रहा है और उसने सबसे अधिक छह बार जीत हासिल की है. पहली बार 1980 में विनोद बिहारी महतो झामुमो के टिकट पर जीते थे. उसके बाद 1985 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर सत्यनारायण दुदानी ने विनोद बिहारी महतो को हराया था. डॉक्टर सबा अहमद ने भी यहां से एक बार झामुमो के टिकट पर और एक बार राजद के टिकट पर जीत हासिल की है. डॉ सबा अहमद एवं मथुरा प्रसाद महतो ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है. इन्हें फिर से 2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा ने युवा नेता विकास कुमार महतो पर दांव लगाया है. आजादी के बाद टुंडी विधानसभा के अबतक के विधायक 1952 (टुंडी सह निरसा विधानसभा)–रामनारायण शर्मा (कांग्रेस) 1957–रामचन्द्र प्रसाद शर्मा (कांग्रेस) 1962–गोखुलेश्वर मिश्रा (स्वतंत्र ) 1967–गोखुलेश्वर मिश्रा (जनक्रांति दल) 1972–सत्यनारायण सिंह (कांग्रेस) 1977–सत्यनारायण दुदानी (जनता पार्टी) 1980– बिनोद बिहारी महतो (झामुमो) 1985– सत्यनारायण दुदानी (भाजपा) 1990–बिनोद बिहारी महतो (झामुमो) 1991 (मध्यावधि चुनाव) — डॉ सबा अहमद (झामुमो) 1995–डॉ सबा अहमद (झामुमो) 2000–डॉ सबा अहमद (राजद) 2005–मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो) 2009–मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो) 2014–राजकिशोर महतो (आजसू) 2019–मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel