धनबाद.
एट लेन सड़क की स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस नगर निगम करेगा. स्ट्रीट लाइट हैंडओवर करने के लिए साज ने नगर निगम को पत्र लिखा है. अगस्त माह तक त्रिवेणी व शिवालय कंपनी का डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड है. इसके बाद स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस को लेकर समस्या होगी. आठ लेन सड़क की स्ट्रीट लाइट की स्थिति ठीक नहीं है. जगह-जगह स्ट्रीट लाइट बूझी हुई है. सड़क पर जगह-जगह जल जमाव से भी लोगों को परेशानी हो रही है.अगस्त तक मेंटेनेंस करेगी सड़क निर्माण करने वाली कंपनियां
साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट हैंडओवर के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है. अब तक नगर निगम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. अगस्त माह तक आठ लेन सड़क बनानेवाली दोनों कंपनियां मेंटेनेंस करेगी. इसके बाद समस्या हो सकती है. आठ लेन सड़क को लेकर मुख्यालय स्तर पर बातचीत हो रही है. इस सड़क को नगर निगम या पथ निर्माण विभाग को हैंड ओवर करना है. वहीं लाइट की मेंटेनेंस नगर निगम को करना है. इलेक्ट्रिकल का मेंटेनेंस बिजली विभाग को तथा जलापूर्ति की मेंटेनेंस पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को करना है. आठ लेन सड़क को लेकर अब तक निर्णय नहीं हुआ है. इधर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि साज का पत्र आया है. नगर विकास विभाग से पत्र आने के बाद हैंडओवर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है