धनबाद.
शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे टोटो के खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान बीते एक सप्ताह में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे आठ टोटो जब्त किये गये. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि टोटो चालकों को पहले कई बार नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर यह कदम उठाया गया. जब्त टोटो को पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया गया है. टोटो मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ श्री द्विवेदी ने कहा कि पंजीकरण कराने के बाद भी चालकों को उनका वाहन दिया जायेगा. इसमें जितनी देर होगी फाइन बढ़ता जायेगा.बिना वर्दी के टोटो चालकों का हुआ चालान
परिवहन विभाग की ओर से शहर में बिना वर्दी के ऑटो-टोटो चला रहे चालकों पर कार्रवाई की गयी. इसे लेकर विभाग ने कई बार नोटिस व विज्ञापन भी निकाला था. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने अपने 14 दिसंबर व 19 जनवरी के अंक में बिना नंबर प्लेट व बिना वर्दी के चल रहे टोटो व ऑटो से जुड़ी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है