Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव में जमीन विवाद में शनिवार को बड़े भाई हरमन उर्फ हरमू माजी ने अपने छोटे भाई प्रशांत माजी (40) की लोहे का सब्बल मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि सुबह जमीन को लेकर दोनों भाइयों में बकझक हुई. उसी दौरान हरमू ने सब्बल निकालकर प्रशांत को सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हरमू भाग खड़ा हुआ. सूचना पाकर एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी सदलबल मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया. मृतक एमपीएल का विस्थापित मजदूर था. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. आरोपी भी एमपीएल में मजदूर है.
मुर्गे की दुकान की जमीन को लेकर सुबह दोनों भाइयों में हुई थी कहासुनीघटना के संबंध में परिजनों ने कहा कि मृतक के तीन भाई हरमू माजी, प्रशांत माजी एवं शांतो माजी हैं. दो वर्ष पूर्व इनके पिता का देहांत हो गया है. उसके बाद दो भाई हरमन और प्रशांत अलग-अलग घर में परिवार के साथ रहने लगा, जबकि छोटा भाई बाहर काम करता है. मंझले प्रशांत गांव में ही जमीन पर घर बना कर मुर्गा दुकान चलाता था. उसका विरोध बराबर हरमन करता था. उसी मुर्गा दुकान में दोनों भाइयों के बीच कुछ कहासुनी हुई. मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. गांव के लोग व अन्य परिजन मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि हत्या में प्रयोग किया गया सब्बल बरामद कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.जेठ को मिले फांसी की सजा : पूजा माजी
मृतक की पत्नी पूजा माजी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से अपने पति के हत्यारे जेठ को फांसी की सजा देने की मांग की है. उसे दो छोटे छोटे बच्चे हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह कह रही थी कि अब वह कैसे रहेगी. उसका जेठ उसे और बच्चों को भी अब सतायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है