Dhanbad News: सिंदरी के शहरपुरा-रोहड़ाबांध मार्ग पर डी-नोबिली स्कूल के पास शुक्रवार को सड़क पार कर रहे खाद कारखाना के रिटायर्ड कर्मी इंद्रदेव सिंह (70) को अज्ञात ऑटो ने टक्कर मार दी. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. उनका सर फट गया है. सूचना पाकर सिंदरी पुलिस पहुंची और घायल इंद्रदेव सिंह को चासनाला सीएचसी भेजा. चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इंद्रदेव सिंह रोहड़ाबांध में क्वार्टर नंबर आरएल-84 में रहते हैं. सूचना मिलने पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. सिंदरी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात ऑटो का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है