Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के डुभी गांव में शुक्रवार खेलकूद के मैदान में बच्चों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया. लेकिन प्रबुद्ध लोगों की पहल पर मामला सांप्रदायिक रूप लेने से बच गया. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. निरसा पुलिस ने कहा है कि इसको लेकर शनिवार को बैठक की जायेगी. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्ष के बच्चे गांव के पास स्थित मैदान में खेल रहे थे. किसी मामले को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष के एक बच्चे के सिर में चोट आ गयी. बच्चे अपने घर जाकर अभिभावकों को जानकारी दी. इतन में घायल बच्चों के अभिभावक एवं आस पड़ोस के लोग डुभी निवासी शांतो गोप के घर पर पहुंच गये. यह देख शांतो गोप ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. गुस्से में दूसरे पक्ष के आए लोगों ने उनके दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. उसके बाद लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने लगे, लेकिन प्रबुद्ध लोगों ने माहौल को शांत कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है