छह माह में पहली बार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) धनबाद एरिया बोर्ड की बिलिंग 70 प्रतिशत के पार पहुंची है. ऐसे में जेबीवीएनएल के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार एक से 29 मार्च तक जेबीवीएनएल के खाते में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली बिल के रूप में जमा हुए हैं. उपभोक्ताओं द्वारा लगातार बिजली बिल का भुगतान करने से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि ऊर्जा मित्र व बिलिंग एजेंसी के बीच मानदेय व बकाया भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के कारण जिले में बिजली बिल निकालने का काम काफी धीमा था. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने ऊर्जा मित्रों के यूनियन के बीच बिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के एवज में मानदेय भुगतान करने पर सहमति बनने के बाद बिलिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है. बता दें कि अबतक लगभग 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है. इन उपभोक्ताओं की बिलिंग ऑनलाइन हो रही है.
चार-पांच माह में बिल मिलने पर लोगों की बढ़ी परेशानी
ऊर्जा मित्र व बिलिंग एजेंसी के बीच चल रहे विवाद को लेकर लगभग छह माह से शहर में बिलिंग का काम प्रभावित था. ऐसे में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को समय पर बिजली का बिल नहीं मिला.अब चार-पांच माह बाद बिजली बिल मिलने से बिलिंग प्रतिशत में सुधार हुआ है. हालांकि एक मुश्त बिजली बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है