उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों को बेहाल कर रखा है. डीवीसी के पुटकी ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण मनईटांड़ सबस्टेशन क्षेत्र में बिजली संकट गहराया हुआ है. दूसरी ओर अन्य इलाकों में खराबी के कारण बिजली गुल रही है. दिन भर संकट झेलने के बाद रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली. बिजली का आना-जाना लगा रहा. लोग बिजली विभाग को फोन कर बिजली को लेकर जानकारी जुटाते रहे. इधर डीवीसी पुटकी के ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी को दूर करने में टीम जुटी हुई है. बिजली समस्या से सबसे अधिक मनईटांड़ सबस्टेशन प्रभावित है. पीक आवर में लोड बढ़ने पर बिजली व्यवस्था को रोटेशन पर डाल दिया गया. डीवीसी से रोटेशन पर बिजली मिलने पर पूरा मनईटांड़ क्षेत्र में संकट गहरा गया. सुबह 11 बजे से बिजली गुल होने लगी. रात तक इलाकों में संकट रहा है. सुबह 10 से रात 10 बजे बजे तक मुश्किल से पांच से छह घंटे बिजली रही है. दिन के 11 बजे से दोपहर दो और शाम में सात बजे से रात 10 बजे रात तक बिजली संकट अधिक रही है.
फ्यूज कटने के कारण रातभर गुल रही बिजली :
बिग बाजार फीडर का रात दो बजे फ्यूज कटने के कारण इलाके में रात भर बिजली गुल रही है. सात बजे के बाद बिजली लौटी. इसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. बार-बार लाइन ट्रिप करने से संकट गहरा गया. दिन भर बिजली संकट रहा है. रात में राहत नहीं मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है