Dhanbad news : लोयाबाद व आसपास के क्षेत्रों में झारखंड बिजली वितरण निगम की बिजली 48 घंटों से गुल है. क्षेत्र में बिजली के लिए त्राहिमाम है. मंगलवार की रात वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति की गयी थी, परंतु रात 12 बजे पुनः बिजली चली गयी. बिजली नहीं रहने के कारण इंटरनेट व बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. सबसे अधिक प्रभाव यूको बैंक पर पड़ा. जनरेटर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बैंक का काम पूरी तरह से बंद रहा. लेनदेन ठप रहने के कारण ग्राहक मायूस हो कर लौट गये. एसबीआइ की लोयाबाद शाखा में जेनरेटर की व्यवस्था है. रात में बिजली चले जाने के कारण यूपीएस सहित अन्य सिस्टम बैठ गया था. जेनरेटर चालू होने के करीब एक घंटा बाद काम शुरू हुआ. बिजली नहीं रहने का कारण सियालगुदरी में 33 हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिर जाना बताया जा रहा है. करीब 25 से 30 हजार से अधिक की आबादी को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बिजली विभाग के एसडीओ राकेश महतो तथा जेइ देवीलाल सोरेन को बिजली सप्लाई बंद रहने पर बांसजोड़ा सब-स्टेशन में तारों व स्विच आदि की मरम्मत कराते देखा गया. जेइ ने बताया कि सोमवार की दोपहर तीन बजे डीवीसी के 33 हजार केवीए का तार सियालगुदरी के पास टूट कर गिर गया था, रात में वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली की व्यवस्था की गयी थी. डीवीसीकर्मियों द्वारा तार की मरम्मत करायी जा रही है. देर रात तक बिजली आ जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है