गुरुवार की शाम शुरू हुई बारिश में सरायढेला के लोहारकुल्ही में गुल बिजली शुक्रवार की रात लगभग 30 घंटे बाद रात के साढ़े 10 बजे लौटी. गुरुवार की शाम हुई आफत की बारिश में लोहारकुल्ही में 11 केवीए बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद से ही इलाके में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप थी. शुक्रवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. दिन के 11 बजे क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया लगाने का काम शुरू हुआ. टूटे तारों को दुरुस्त करने के बाद रात के साढ़े दस बजे इलाके में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इसी तरह बारिश में गुरुवार को कोलाकुसमा मोड़ के समीप क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे को शुक्रवार शाम दुरुस्त किया गया. इस दौरान सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर से निकलने वाले बिग बाजार फीडर से सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही.
विभिन्न इलाकों में सुबह से शाम तक कटौती से परेशान रहे लोग :
गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश में जेबीवीएनएल के उपकरण समेत विभिन्न जगहों पर बिजली के तार व ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी थी. एक साथ शहर के बड़े इलाकों में आयी खराबी को गुरुवार को दुरुस्त नहीं किया जा सका. शुक्रवार को सभी जगहों पर आयी खराबी को दुरुस्त करने का कार्य किया गया. इस वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. शहर के भिस्तीपाड़ा व विशुनपुर में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को शुक्रवार को भी नहीं बदला जा सका है. विशुनपुर में ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की गयी. वही भिस्तीपाड़ा में राेटेशन पर दूसरी जगह से लेकर बिजली सप्लाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है