Dhanbad News : जेबीवीएनएल के बगानधौड़ा कुमारधुबी स्थित सबस्टेशन के चिरकुंडा व ग्रामीण फीडर के ब्रेकर में खराबी आ जाने के कारण कुमारधुबी, तालडांगा, पंचमहली सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. सोमवार रात लगभग साढ़े 12 बजे रात में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. पिछले आठ दिनों से सबस्टेशन के चिरकुंडा व ग्रामीण फीडर के ब्रेकर, पैनल, रिले में खराबी आने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, लेकिन इसका स्थायी समाधान को लेकर कोई ठोस उपाय विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम में विभाग के जीएम को फोन कर समस्याओं से अवगत कराया और यहां की समस्या को दूर करने का आग्रह किया. जीएम ने आश्वस्त किया कि समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान कर निर्बाध रूप से लोगों को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे 11 हजार तार पर कौआ बैठ जाने से सबस्टेशन के चिरकुंडा फीडर में खराबी आ गयी, जिससे बिजली कट गयी. लगभग छह बजे शाम में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, लेकिन 15 मिनट बाद ही पुनः खराबी आ गयी जिसे ठीक कर लगभग साढ़े 12 बजे बिजली आपूर्ति चालू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है