Bokaro News : कसमार प्रखंड अंतर्गत बगियारी स्थित विद्युत सब-स्टेशन में अगलगी की घटना के लगभग 24 घंटे से पहले क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. विद्युत विभाग के एसडीओ अमित खेस तथा कनीय अभियंता गणेश रविदास की देखरेख में विद्युत कर्मियों ने रविवार को सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया. शाम करीब 4:30 बजे ट्रायल लिया गया. ट्रायल सफल होने के बाद मुहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए बिजली काट दी गयी. पुनः देर शाम को बगियारी सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर में विद्युत आपूर्ति बहाल कर् दी गयी. इससे ग्रामीणों ने काफी राहत ली है. बताया गया कि शनिवार की रात को विद्युत सब स्टेशन में जिस ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, उससे कसमार प्रखंड का कसमार और चैनपुर फीडर जुड़ा हुआ था. तात्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था में चैनपुर फीडर को इसी प्रखंड में स्थित खुदीबेड़ा पीएसएस से जोड़ा गया है, जबकि सबस्टेशन में मौजूद दस एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से कसमार को जोड़ा गया है. बता दें कि इसी ट्रांसफॉर्मर से हिसीम और सिक्सलेन फीडर भी पहले से जुड़ा हुआ है. बताया गया कि सब स्टेशन में पांच एमवीए का एक पुराना ट्रांसफर पर भी मौजूद है. जले हुए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर उसे स्थापित कर चैनपुर व कसमार फीडर को पुनः पहले की व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था आने वाले दिनों में की जाएगी. मौके पर विद्युतकर्मी घनश्याम महतो, नकुल, रोहित, विनोद, संजय, शब्बीर, निवारण, कन्हैया, सुबोध, रवींद्र आदि मौजूद थे.
50 लाख रुपये से अधिक की हुई है क्षति :
शनिवार की रात को बगियारी सब स्टेशन में अगलगी की घटना में 50 लाख से अधिक रुपये की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार अगलगी में क्षतिग्रस्त पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की कीमत 35 लख रुपए से भी अधिक है. इसके अलावा काफी मात्रा में केबल तार समेत अन्य उपकरण भी जलकर नष्ट हो गए हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी थी.लगभग 100 गांवों में हो गया था ब्लैक आउट :
मालूम हो कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे सब स्टेशन में स्थित पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. उससे कसमार और जरीडीह प्रखंड के लगभग 100 गांवों में ब्लैक आउट हो गया था. लोग इसको लेकर काफी चिंतित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है