कांड्रा ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को कई इलाकों में रहने वाले लोगे लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. कांड्रा ग्रिड से जुड़े जेबीवीएनएल के गोविंदपुर, आमाघाटा, हीरापुर व एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन की बिजली गुल हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की सुबह नौ कांड्रा ग्रिड सबस्टेशन में तकनीकी खराबी आयी थी. इससे ग्रिड से जुड़े विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकाें में बिजली सप्लाई बंद हो गयी.
दोपहर एक बजे के बाद शुरू हुई बिजली सप्लाई :
दोपहर लगभग एक बजे खराबी को दूर कर प्रभावित सबस्टेशन में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. घंटों हुई बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, सरहुल को शहर में निकले जुलूस को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से हीरापुर के विभिन्न इलाकों में चार घंटे बिजली कटौती की गयी. एहतियात के तौर पर जेबीवीएनएल ने दोपहर तीन बजे से शाम के सात बजे तक हीरापुर के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती की. पुलिस लाइन, पार्क मार्केट, झारखंड मैदान, चीरागोड़ा, विनोद नगर, भूदा आदि इलाकों में चार घंटे बिजली गुल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है