ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शहर के धैया, जेसी मल्लिक व ठाकुरकुल्ही में रविवार को 24 घंटे के बाद बिजली सेवा बहाल हुई. शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह के बीच इन इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी थी. इसके बाद इन इलाकों के ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत के लिए जेबीवीएनएल के टीआरडब्ल्यू भेजा गया था. मरम्मत के बाद रविवार को दिन से लेकर दोपहर के बीच सभी इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों को इंस्टॉल किया गया. वहीं शाम को सभी इलाकों में लगाये गये ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी. ट्रांसफॉर्मरों में आयी खराबी की वजह से इन इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
छह दिनों में शहरी इलाकों में जले 22 ट्रांसफॉर्मर :
मंगलवार से मॉनसून की बारिश शुरू हुई है. इसीके साथ ही ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने का सिलसिला जारी है. हर दिन ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आने की सूचना मिल रही है. शहरी क्षेत्र की बात करें तो इन छह दिनों में विभिन्न इलाकों में 22 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी है.छह दिनों में इन इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मरों हुए खराब :
तपोवन कॉलोनी, कुसुम विहार, हीरापुर के गोल्फ ग्राउंड, झरनापाड़ा, विनोद नगर, वासेपुर के मारूफगंज, कमर मखदुमी रोड, धनसार स्थित पंचायत भवन, चीरागोड़ा के शांति टावर, पतराकुल्ही, गजुआटांड़, भूली, पांडरपाला, बरमसिया, धैया, जेसी मल्लिक, सरायढेला कुसुम विहार, ठाकुरकुल्ही, हाउसिंग कॉलोनी, हीरापुर प्रेम नगर, दामोदरपुर आदि इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है