शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या सुनी. कतरास से आये एक व्यक्ति ने बताया कि छाताबाद मौजा में उनकी 1.50 कट्ठा जमीन है. इसकी रसीद कटवाने के लिए उन्होंने बाघमारा के अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था. अंचल अधिकारी व अंचल निरीक्षक ने रसीद काटने का आदेश पारित कर दिया है. इसके बावजूद बाघमारा अंचल के कर्मचारी रसीद काटने में आनाकानी कर रहे हैं. मामले में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी बाघमारा को समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया है. वहीं बीसीसीएल के कतरास एरिया नंबर चार के केशलपुर हाउस कुम्हार बस्ती से आये ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि वे लोग दशकों से उक्त स्थान पर रहते हैं. वहां एक आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना विस्तार कर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर हैवी ब्लास्टिंग कर रही है. इस बस्ती के घरों में दरार आ गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी है. राउरकेला (ओड़िशा) से आये एक व्यक्ति ने बताया कि धनबाद में उन्होंने जमीन ली है, लेकिन कुछ दबंग जमीन की मापी करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इसके अलावा जनता दरबार में अन्य कई प्रकार की शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है