धनबाद.
पांच वर्षों से एक ही स्थान पर काम कर रहे कर्मियों का स्थानांतरण होगा. इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन व जिला स्वास्थ्य विभाग से कर्मियों की सूची मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही द्वारा जारी निर्देश में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन व जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से एक सप्ताह में सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसमें कर्मियों पर काम के दौरान लगे आरोपों की भी जानकारी मांगी गयी है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच व जिला स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के लंबे समय से एक ही पद पर नियुक्त होने की शिकायतें स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को मिली है. लंबे समय से एक ही पद पर रहने से इन कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें भी मिली है. इसे देखते हुए पांच वर्षों से एक स्थान पर सेवा दे रहे कर्मियों के स्थानांतरण का निर्णय स्वास्थ्य मुख्यालय ने लिया है. संभवत: एक से दो माह के अंदर ऐसे कर्मियों के स्थानांतरण से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है