धनबाद.
आरामोड़-मटकुरिया फ्लाईओवर को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को आरा मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक एप्रोच रोड से अतिक्रमण हटाया गया. अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर के नेतृत्व में लगभग पांच घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों के अलावा 25 से 30 दुकानों को हटाया गया.एप्रोच रोड को फोर लेन बनाना है
अधिकारी के मुताबिक आरामोड़-मटकुरिया फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बिनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ तक एप्रोच रोड को फोर लेन बनाना है. अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में परेशानी हो रही थी. ऐसे में गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में सहायक नगर आयुक्त सन्नी कुमार, सिटी मैनेजर रजनीश लाल, मीना मिंज, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित पुलिस बल व निगम कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है