Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कृषक शामिल हुए. एजेंसी के सदस्यों ने कृषकों को ऊर्जा के उपयोग, बिजली का न्यूनतम उपयोग अधिकतम लाभ, कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण, नई समावेशी तकनीकी के प्रयोग से बेहतर कृषि विकल्प के संबंध में जनाकारी दी गयी. कृष्कों को उन्नत व उत्तम खेती कर अधिक लाभ कैसे कमाये, इसकी भी जानकारी दी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत मंडल, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बहादुर मूर्मू, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी लालू रविदास, प्रधान सहायक प्रकाश चंद्र एवं कृषक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है