गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत बड़ा नावाटांड़ में मंगलवार रात जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना में घायल पूर्णिमा देवी, पूजा देवी एवं पेमिया देवी का इलाज निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इस संबंध में पूर्णिमा देवी के आवेदन पर गांव के ही राहुल कुमार साव, गुड़िया देवी, संदीप कुमार साव, घनश्याम महतो, नरेंद्र महतो, जगदीश प्रसाद साव एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्णिमा देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने झरिया से लोगों को बुलाकर रात के अंधेरे में उनके घर घुसकर तलवार, रड और साबल से हमला कर परिवार के सभी सदस्यों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. महिलाओं से दुष्कर्म का भी प्रयास किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है