Dhanbad News : एथिक्स माह के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के झरिया डीविजन ने यौन उत्पीड़न निवारण और नैतिक अभ्यासों पर केंद्रित जानकारीपूर्ण सत्रों की एक शृंखला आयोजित की, जिसकी शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा कार्यस्थल में सत्यनिष्ठा के महत्व पर बल देते हुए नैतिकता की शपथ लेने के साथ हुई. उसके बाद एथिक्स माह की थीम पर प्रस्तुति दी गई. सत्रों का नेतृत्व कौशिक गायेन ने किया. इस दौरान अखिलेश कुमार ने महिला कर्मचारियों सहित 100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के साथ सत्रों में सक्रिय रूप से शिरकत की. सत्रों का आयोजन कुमारी श्वेता ने किया. प्रतिभागियों ने सत्रों को इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है