धनबाद.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सोमवार को जून 2025 के यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय व इसके कॉलेजों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक, जेआरएफ और पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. इस परीक्षा परिणाम से विवि में हर्ष का माहौल है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में धनबाद में सबसे अधिक बेटियों ने सफलता प्राप्त की है.इंग्लिश विभाग से छह विद्यार्थियों को मिली सफलता
इंग्लिश विभाग के छह विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. विभाग की छात्रा फिजां फिरदौस ने 96.34 परसेंटाइल स्कोर के साथ सहायक प्राध्यापक और पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. फिजां के पिता जुबेर अहमद और माता जहांन बानो हैं. शालिनी गुप्ता ने 98.55 परसेंटाइल के साथ सहायक प्राध्यापक और पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. शालिनी के पिता गजानंद प्रसाद और माता वंदना देवी हैं. उत्कर्षा चौधरी ने पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. उसके पिता बिनोद कुमार चौधरी व मां मीना कुमारी हैं. छात्र सुजीत कुमार महतो ने पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. पिता चरखु महतो व मां मीलू देवी हैं. रितिशा वर्मा ने पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. उसके पिता रितेश कुमार वर्मा व मां रश्मि वर्मा हैं. सुष्मिता ओझा ने पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. उसके पिता केएस ओझा व मां सुनीता ओझा है.
हिंदी में कई विद्यार्थी हुए सफल
हिंदी में विवि की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा. गांधीनगर, शक्ति मंदिर निवासी जया मिश्रा, हीरापुर की पियूषी कुमारी और बोकारो की तब्बू नूरी ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. जया मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पति प्रभाकर मिश्रा को दिया. पियूषी कुमारी ने अपने माता-पिता को सफलता का श्रेय दिया. तब्बू नूरी ने पिता मो. इकबाल अंसारी को सफलता का श्रेय दिया. तीनों छात्राओं ने सफलता पर अपने शिक्षक डॉ गिरीश शांडिल्य के प्रति आभार जताया.
कॉमर्स में स्वीटी को मिली सफलता
कॉमर्स विभाग की छात्रा स्वीटी अजमानी ने 97 परसेंटाइल के साथ सहायक प्राध्यापक और पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. उसके पिता प्रीतपाल सिंह अजमानी व मां स्व. परमजीत कौर हैं.
कंप्यूटर साइंस में इफत तनवीर ने मारी बाजी
बीबीएमकेयू के एमएससी कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्रा रही इफत तनवीर ने 98.52 परसेंटाइल के साथ सहायक प्राध्यापक और पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है. इफत इस विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा रही हैं. उन्होंने एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से बीटेक किया है. अपनी सफलता का श्रेय पति सीएमपीडीआइएल में अधिकारी मो खुर्शीद नवाज को दिया है.
आजसू छात्र संघ यूजीसी नेट में सफल छात्र को किया सम्मानित
आजसू छात्र संघ द्वारा हीरक रोड स्थित द ब्लू इन होटल में हिंदी विषय से यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले मुकेश कुमार महतो को सम्मानित किया गया. मुकेश बीबीएमकेयू से पीएचडी कर रहे हैं. प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने मुकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर जिलाध्यक्ष विकास, विवेक महतो, विक्की कुमार, किशोर झा, प्रेम कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है