धनबाद/बलियापुर.
माह-ए- रमजान के अंतिम शुक्रवार को जिले के सभी मस्जिदों में सामूहिक रूप से अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. अलविदा जुमे की नमाज अदा करते समय रोजेदार गमगीन नजर आये, वहीं ईद के करीब आने पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. शहर के जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, कोयला नगर मस्जिद, नूरी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ी थी. नमाज अदा कर सभी ने रहमत की दुआ मांगी. ईदगाह मस्जिद के इमाम मो. आमिरुद्दीन ने बताया कि रोजेदार नियमित रूप से पांच वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं. रमजान के अंतिम अशरे में रोजेदार अल्लाह से रहमत की दुआ मांग रहे हैं और गरीबों के लिए इफ्तार की व्यवस्था कर रहे हैं.वक्फ संशोधन बिल के विरोध में किया प्रदर्शन
इधर नमाज के बाद वासेपुर में रोजेदारों ने केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने दाएं हाथ पर काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया. इस दौरान वक्फ बोर्ड में कोई बदलाव नहीं करने और इसे पूर्ववत रखने की मांग की गयी.
बलियापुर में भी विरोध
बलियापुर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने मस्जिदों के बाहर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद बलियापुर के मुफ्ती सलमान कासमी ने कहा कि देश में कई अन्य बोर्ड होने के बावजूद केंद्र सरकार सिर्फ वक्फ बोर्ड संशोधन पर विशेष रुचि क्यों दिखा रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा जमाने वाले पूंजीपतियों व माफियाओं को बचाने के लिए यह बिल ला रही है. इसका देशव्यापी विरोध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है