धनबाद.
गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से एफसीआई में अनाज की हजारों बोरियां भींग गयी. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद एफसीआई प्रशासन की तैयारी नाकाफी थी. तिरपाल से अनाज ढंकने की कोशिश की गयी लेकिन अचानक बारिश से बोरियों को भीगने से नहीं बचाया जा सका. पिछले 15 दिनों से एफसीआई के बरमसिया यार्ड में अनाज के रैक आ रहे है. एक तो विभिन्न योजनाओं का अनाज आ रहा था, वहीं ईथेनॉल के लिए भी अलग से अनाज भी आ रहा था. इधर, एफसीआई के मंडल प्रबंधक चक्रपाणी सिद्धार्थ से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. उनके मोबाइल पर लगातार रिंग बजती रही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.एफसीआई के गोदाम से कई जिलों में भेजा जाता है अनाज
बरमसिया स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम के पास रेलवे यार्ड है. बरमसिया एफसीआई गोदाम से धनबाद के अलावा बोकारो व अन्य जिलों में अनाज भेजा जाता है. बाहर से रैक आने पर यहां अनाज की बोरियां उतारी जाती हैं. यहां से गोदाम को अनाज भेजा जाता है. इसके बाद ट्रांसपोर्टर के माध्यम से विभिन्न जिलों में अनाज भेजा जाता है.मार्च का स्टॉक क्लियर करने के लिए लगातार आ रहे थे रैक
मार्च का स्टॉक क्लियर करने के लिए यार्ड में लगातार रैक आ रहे थे. ऐसे में अनाज की हजारों बोरियां प्लेटफॉर्म पर रखी थी. ट्रक से गोदाम में अनाज पहुंचाया जा रहा था. अचानक बारिश होने से तिरपाल से अनाज ढका नहीं जा सका. फिलहाल भीगे चावल की जांच और नुकसान के आकलन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.क्या कहते हैं अधिकारी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद प्रदीप शुक्ला ने कहा कि रेलवे यार्ड में एफसीआई का अनाज उतरता है. यहां से बरमसिया एफसीआई व प्राइवेट गोदाम गोविंदपुर में अनाज जाता है. एसएफसी (स्टेट फूड कॉरपोरेशन) एलॉटमेंट का अनाज एफसीआई गोदाम या गोविंदपुर स्थित प्राइवेट गोदाम से उठाता है. दोनों जगहों पर एसएफसी के अधिकारी रहते हैं. अनाज की जांच कर ही एलॉटमेंट का अनाज उठाया जाता है. बारिश के कारण रेलवे यार्ड में अनाज भीग गया. यह एफसीआई की जवाबदेही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है