Dhanbad news : लोदना एरिया 700 करोड़ के घाटे में चल रहा है. छह लाख टन उत्पादन का टारगेट पूरा करना हम सभी की जिम्मेवारी है. उक्त बातें लोदना एरिया के छह नंबर खदान के समीप एक अभिनंदन समारोह में जमसं नेता जेबीसीसीआइ के सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कही. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया निजीकरण की ओर अग्रसर है. प्रबंधन डिपार्टमेंटल कोयला उत्पादन बंद कर आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्पादन पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. लोदना एरिया में डिपार्टमेंटल उत्पादन बंद कर दिया गया था, लेकिन आपकी एकता और संगठन के अथक प्रयास से पुनः चालू कराया गया. जरूरत की सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. जमसं के बीसीसीएल कल्याण सलाहकार समिति के सदस्य संजीत सिंह ने बताया कि बीसीसीएल में बंद डिपार्टमेंटल कोयला उत्पादन को पुनः चालू कराने की खुशी में कर्मचारियों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है