Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के बसवरिया दास टोला में रविवार को देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिला एवं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एक पक्ष की कलावती देवी, उनकी पुत्री प्रतिमा कुमारी एवं पुत्र राहुल दास गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के युवक विकास दास उनकी मां मीरा देवी घायल हैं. सभी घायलों इलाज अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल राहुल दास को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बाद में दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ बाघमारा थाना केस दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष की कलावती देवी ने सोचन दास, मीरा देवी, आकाश दास एवं विकास दास के खिलाफ मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष की मीरा देवी ने राहुल दास, कलावती देवी एवं प्रतिमा देवी के खिलाफ भी छिनतई व मारपीट का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है