Dhanbad News: कतरास थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीन बिक्री के पैसे को लेकर हुए विवाद में गुरुवार शाम में मारपीट में तब्दील हो गयी. घटना से करण सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की घटना चाचा भतीजा के बीच घटी. बताया जाता है कि करण के पिता और चाचा ने जमीन की बिक्री की थी. लेकिन करण के पिता के हिस्से का रुपया जमीन बिक्री के महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं मिला. उसी पैसे की मांग को लेकर चाचा-भतीजा के बीच जमकर मारपीट हुई. तलवार भी चली. उसमें करण गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने करण का इलाज भी करवाया. दोनों पक्षों को थाना भी ले जाया गया. लेकिन किसी ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है