23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जेल में मोबाइल बरामदगी मामले में पांच पर प्राथमिकी

छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइल बरामद होने के मामले में मजिस्ट्रेट दीपक कुमार दुबे की शिकायत पर धनबाद थाना में गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी, गाॅडविन समेत पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

धनबाद.

छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइल बरामद होने के मामले में मंगलवार को मजिस्ट्रेट दीपक कुमार दुबे की शिकायत पर धनबाद थाना में गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी, गाॅडविन समेत पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार की रात उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद जेल में सर्च अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने बंटी व गॉडविन के बैरेक से तीन मोबाइल बरामद किये थे. सूत्रों के अनुसार बरामद मोबाइल के जरिए बंटी व गॉडविन बाहर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाते थे. पुलिस धनबाद जेल से बरामद मोबाइल की हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट की शिकायत पर इमरान अंसारी, अफजल अंसारी व मोजबीन हुसैन उर्फ हीरा ड्राइवर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनपर जेल में सर्च अभियान के दौरान बंटी व गॉडविन के बैरेक से मोबाइल छुपाने का प्रयास करने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार बंटी और गॉडविन मोबाइल का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें सुरक्षित रखने के लिए दे देते थे. जेल में मोबाइल की सुरक्षा की जिम्मेवारी इन्हीं तीनों की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel