21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सीओ के भांजे को गोली लगने के मामले में चंदन के खिलाफ प्राथमिकी

सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया में गुरुवार की रात गोली चलने से घायल सरायढेला निवासी कामेश्वर मोदी के पुत्र सुनील कुमार वर्णवाल घायल हो गये थे. इस मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

धनबाद.

सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया में गुरुवार की रात फोर्थ फ्लोर के वॉशरूम में गोली चलने से घायल सरायढेला निवासी कामेश्वर मोदी के पुत्र सुनील कुमार वर्णवाल घायल हो गये थे. धनबाद थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात असर्फी अस्पताल में सुनील का फर्द बयान दर्ज किया. इसके आधार पर सरायढेला थाना में मनोरम नगर निवासी बिल्डर चंदन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन की रिवाल्वर और नौ गोलियां जब्त कर ली है. घटना स्थल को भी सील कर दिया है. चंदन सिंह से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. घायल सुनील अभी भी असर्फी अस्पताल में इलाजरत है.

गलती से गिरी रिवाल्वर और चल गयी गोली

असर्फी अस्पताल में भर्ती सुनील धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर के भांजे हैं. सुनील ने अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया : मैं गरीब सिंह बग्गा के साथ ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल पर फूड फैक्ट्री रेस्टोरेंट गया था. वहां सामने के बाथरूम के इस्तेमाल के बाद हाथ दो रहा था. इस दौरान एक व्यक्ति बेसिन के पास अपना रिवाल्वर रखकर मुंह धो रहा था. मैं जैसे ही वहां पहुंचा, तो मुझसे टकराकर उसका रिवाल्वर नीचे गिर गया और अचानक गोली चल गयी, जो मेरे पेट में लग गयी. इसके बाद उक्त व्यक्ति अपने दोस्त विवेक सिंह बाबा के साथ मुझे असर्फी अस्पताल ले आया. रास्ते में जानकारी मिली कि रिवाल्वर मनोरम नगर निवासी चंदन सिंह का है, जो मुझे अपनी इनोवा कार से असर्फी अस्पताल लाया. जहां मेरा इलाज चल रहा है.

पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया

घटना के बाद सरायढेला थाना की पुलिस ने चंदन सिंह को बुलाकर उसके पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर और नौ जिंदा गोली जब्त कर ली. पुलिस चंदन सिंह से घटना की जानकारी ले रही है. वहीं सुनील को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर देर रात तक चंदन वहीं रुका रहा, उसके बाद अपने घर गया. पुलिस के बुलाने पर वह थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने चंदन सिंह के खिलाफ थाना में लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

मॉल में बढ़ी सुरक्षा, वॉशरूम को किया सील

ओजोन गैलेरिया में घटना के बाद शुक्रवार को मॉल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. मुख्य द्वार से लेकर लिफ्ट व पार्किंग में विशेष सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. मॉल में आने वाले सभी महिला-पुरुष की जांच की जा रही है. यदि कोई बैग या हैंड बैग लेकर अंदर जा रहा है, तो पूरी तरह से उसकी जांच की जा रही है. इधर पुलिस ने फोर्थ फ्लोर के वॉशरूम को सील कर दिया गया है. पुलिस फोर्थ फ्लोर में दोबारा जांच करने पहुंची थी. पुलिस सुनील वर्णवाल को लगी गोली के खोखा तलाश रही थो, जो अब तक मिल पाया है. खोखा की जानकारी लेने के लिए चंदन से भी कई बाद पुलिस ने पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel