28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : चीरागोड़ा की महिला के खाते से एक करोड़ के ट्रांजेक्शन मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस की अपील- बैंक खाता से जोड़ें मोबाइल नंबर, पुलिस लाइन की महिला से ढाई करोड़ के ट्रांजेक्शन मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी

हीरापुर चीरागोड़ा श्मशान रोड की महिला सुनीता देवी के खाते में एक करोड़ से ज्यादा रुपये आने और ट्रांजेक्शन के मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है. मामले की शिकायत सुनीता देवी ने की थी. उसने बताया था कि अभी भी उस खाते में 12 लाख से ज्यादा रुपये हैं. इसे वह फ्रीज करवा चुकी है. अतुल और नीरज नामक युवक उसके खाते को पुन: चालू कराने का दबाव बना रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस लाइन बाउरी पाड़ा में रहने वाली अरुणा देवी के खाते से ढाई करोड़ के ट्रांजेक्शन मामले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस उससे संपर्क करेगी. इसके बाद मामले की जायेगी.

गरीब महिलाओं को शिकार बना रहे साइबर अपराधी :

बताया जाता है कि साइबर अपराधी या किसी बड़े गैंग से जुड़े अपराधी गरीब महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. ये लोग उनका आधार व पैन कार्ड लेकर खाता खुलवाते हैं और हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर ले रहे हैं. महिलाओं को उस समय जानकारी मिलती है, जब बैंक की ओर से जानकारी दी जाती है. अब तक धनबाद में दो महिलाओं के साथ ऐसा हो चुका है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसे और भी कई मामले होंगे, जो सामने नहीं आये हैं.

बीच-बीच में अपडेट करायें पासबुक : अक्षय राम

साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों का बैंक खाता है, वे सतर्क रहें और बीच-बीच में अपने बैंक की शाखा में जायें और पासबुक अपडेट करायें. इससे उनके खाते में इंट्री की जानकारी मिलेगी. खाता से मोबाइल को जोड़ें. ताकि ट्रांजेक्शन की जानकारी आपको मैसेज से मिलती रहे. बैंक मैनेजर की भी जिम्मेदारी है कि वह देखे कि यदि किसी व्यक्ति के खाते में अचानक लाखों रुपया का ट्रांजेक्शन हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel